लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
…
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
************
आज क्यों किसी की याद सोने नहीं देती.
इस ज़माने की बंदिश भी रोने नहीं देती.
कैसी कशिश है उसकी जुदाई में.
जो मुझे उसका और उसे किसी और का होने नहीं देती !!
**********
परिंदों की फितरत से आये थे वो मेरे दिल में,
.
. ज़रा पंख क्या निकल आये आशियाना ही छोड़ दिया.!
***********
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है …….
***********